नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 26 जनवरी को शाम 6 बजे 'मन की बात' करेंगे. वह गणतंत्र दिवस के दिन सुबह के बजाए शाम को रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से बात करेंगे. पीएम मोदी गणतंत्र दिवस पर सुबह दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, इसलिए उनका कार्यक्रम सुबह से टालकर शाम कर दिया गया है.
साल 2020 का पहला मन की बात कार्यक्रम गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी को होगा. मोदी के इस कार्यक्रम के लिए आम लोगों से उनके आईडिया मांगे गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा कि इस साल का पहला मन की बात कार्यक्रम खास दिन 26 जनवरी को होगा. इस खास कार्यक्रम के लिए आप लोग खास आइडियाज दें. 1800-11-7800 पर मैसेज रिकॉर्ड करें. इसके अलावा आप नमो एप या फिर MyGov पर भी आइडिया दे सकते हैं.