सबसे ज्यादा संक्रमितों वाला पांचवां राज्य बना, यहां 2137 कोरोना मरीज; इंदौर में एक्टिव वायरस के ज्यादा घातक होने का शक

भोपाल. मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से देश में पांचवे नंबर पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र (8068), गुजरात (3301), दिल्ली (2968), राजस्थान (2185) के बाद सबसे ज्यादा 2137 संक्रमित मध्यप्रदेश में हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार दोपहर 3 बजे जारी बुलेटिन में इनकी संख्या 2090 ही है। रविवार को भी 56 नए मरीज मिले और 8 मरीजों की मौत हो गई।


चिंता की बात ये है कि इंदौर में बाकी देश से ज्यादा घातक वायरस के एक्टिव होने की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि यह वायरस चीन के वुहान में फैले वायरस जैसा ही है। इंदौर के सैंपल जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजे गए हैं। यहां दूसरे प्रदेशों के संक्रमितों के सैम्पल से इंदौर के मरीजों के सैम्पल की तुलना की जाएगी। अगर इंदौर में वायरस का म्यूटेशन होता पाया गया तो यह चीन, अमरिका और यूरोपीय देशों के वायरस से ज्यादा खतरनाक हो सकता है।


आठ दिन बढ़ सकता है लॉकडाउन


आगे हालात न बिगड़ें, इसलिए राज्य सरकार प्रदेश में लॉकडाउन को 8 दिन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा ग्रीन जोन में केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के हिसाब से छूट दी जाएगी। जहां 14 दिन में एक भी पॉजिटिव नहीं मिला, उन जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। माना जा रहा है कि रेड जोन वाले जिलों में जहां कोरोना से मौत नहीं हुई है या इक्का-दुक्का हुई है, वहां भी छूट दी जा सकती है।


Popular posts
लॉकडाउन में माता-पिता बनने की चाहत लेकर भारत आए अमेरिकी कपल की कहानी, लंबी जद्दोजहद के बाद वापस घर पहुंचे, अब बेटी के लिए इंडियन फूड तलाश रहे
भारत दुनिया का 16वां देश जहां 2 हजार से ज्यादा मौतें हुईं; इसमें 59 दिन लगे, जबकि यूके और स्पेन में 23 दिन में इतनी मौतें हो चुकी थीं
देश में मरने वालों का आंकड़ा दो हजार के पार, अब तक 2090 लोगों ने जान गंवाई, आज 106 संक्रमितों ने दम तोड़ा
अहमदाबाद में एम्स के डायरेक्टर ने कहा- लोगों को जांच कराने से डर लग रहा, संक्रमित ने अस्पताल आने में देर की तो खतरा बढ़ जाएगा