अहमदाबाद में एम्स के डायरेक्टर ने कहा- लोगों को जांच कराने से डर लग रहा, संक्रमित ने अस्पताल आने में देर की तो खतरा बढ़ जाएगा

अहमदाबाद. गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और एक अन्य डॉ. मनीष सुरेजा को गुजरात भेजा। डॉ. गुलेरिया और डॉ. सुरेजा ने शनिवार को अहमदाबाद के डॉक्टरों से मुलाकात कर उन्हें कोरोना से निपटने के लिए एक्सपर्ट एडवाइस दी। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों में एक तरह का डर है। उन्हें लगता है कि हॉस्पिटल आकर जांच कराने में कुछ गलत हो जाएगा। सच ये है कि अगर किसी पॉजिटिव व्यक्ति ने अस्पताल आने में देर की तो मौतों का खतरा बढ़ जाएगा। 


डॉ. गुलेरिया श्वसन रोग विशेषज्ञ हैं और डॉ. सुरेजा एम्स के मेडिसिन विभाग में हैं। दोनों ही शुक्रवार शाम को शाह से निर्देश मिलने के बाद एयरफोर्स के विशेष विमान से गुजरात रवाना हो गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों डॉक्टरों ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल और एसवीपी हॉस्पिटल में डॉक्टरों से बात की और उन्हें वायरस के इलाज को लेकर गाइडेंस दिया। 


बुजुर्गों का खतरा ज्यादा
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि महामारी से ज्यादा खतरा बुजुर्गों या उन लोगों को है जिन्हें पहले से बीमारियां हैं। अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग है, तो आपको ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर उनमें हल्के लक्षण भी नजर आएं तो तुरंत चैकअप कराएं।


गुजरात के गंभीर हालात
राज्य में कोरोनावायरस के 390 नए मामले सामने आने के बाद अब वहां संक्रमितों का आंकड़ा 7403 और मौतों की संख्या 449 हो गई है। अकेले अहमदाबाद में कोरोना के 5260 मामले हैं।


Popular posts
61 हजार 356 केस: सीआरपीएफ के 62 नए जवान संक्रमित मिले; आईसीएमआर भारत बायोटेक कंपनी के साथ वैक्सीन तैयार करेगी
देश में मरने वालों का आंकड़ा दो हजार के पार, अब तक 2090 लोगों ने जान गंवाई, आज 106 संक्रमितों ने दम तोड़ा
लॉकडाउन में माता-पिता बनने की चाहत लेकर भारत आए अमेरिकी कपल की कहानी, लंबी जद्दोजहद के बाद वापस घर पहुंचे, अब बेटी के लिए इंडियन फूड तलाश रहे
केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा- सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शिक्षक अपने घर पर ही करेंगे
ढाका से 129 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंची, अलग-अलग देशों से आज 7 विमान और आएंगे