देश में मरने वालों का आंकड़ा दो हजार के पार, अब तक 2090 लोगों ने जान गंवाई, आज 106 संक्रमितों ने दम तोड़ा

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों का आंकड़ा शनिवार को दो हजार के पार हो गया। अब तक 2090 लोगों की जान जा चुकी है। एक मई से आज नौ मई की शाम तक 1010 लोगों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 106 लोगों ने दम तोड़ा। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 48 मौतें हुईं। यहां अब तक 779 लोग जान गंवा चुके हैं। गुजरात में 23 मरीजों ने दम तोड़ा। यहां मरने वालों की संख्या 471 हो गई है। 


उधर, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 11-11 मौतें हुईं। तमिलनाडु में 4, आंध्र प्रदेश में 3, पंजाब में 2, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और चंडीगढ़ में 1-1 मौतें हुईं। इसके पहले शुक्रवार को 94 संक्रमितों ने दम तोड़ा। 


Popular posts
61 हजार 356 केस: सीआरपीएफ के 62 नए जवान संक्रमित मिले; आईसीएमआर भारत बायोटेक कंपनी के साथ वैक्सीन तैयार करेगी
लॉकडाउन में माता-पिता बनने की चाहत लेकर भारत आए अमेरिकी कपल की कहानी, लंबी जद्दोजहद के बाद वापस घर पहुंचे, अब बेटी के लिए इंडियन फूड तलाश रहे
केंद्रीय मंत्री पोखरियाल ने कहा- सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शिक्षक अपने घर पर ही करेंगे
ढाका से 129 भारतीयों को लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंची, अलग-अलग देशों से आज 7 विमान और आएंगे